Bhagalpur news छात्रा की पिटाई मामले में ग्रामीणों की तालाबंदी, विद्यालय में पसरा सन्नाटा
मवि मडडा में शिक्षक संजय साह की छात्राओं की पिटाई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों की विद्यालय में तालाबंदी बुधवार को भी जारी रही.
सन्हौला प्रखंड के मवि मडडा में शिक्षक संजय साह की छात्राओं की पिटाई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों की विद्यालय में तालाबंदी बुधवार को भी जारी रही. बुधवार सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने ताला नहीं खोला, सभी शिक्षक विद्यालय परिसर में समय से रहे, लेकिन पठन-पाठन बाधित रहा. सभी छात्र-छात्राओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. शिक्षक की मनमानी और विद्यालय में हमेशा विवाद को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. मूर्छित छात्राएं स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर गयी. शिक्षक विद्यालय आये लेकिन उपस्थिती पंजी में उपस्थिति नहीं बन पायी. आक्रोशित ग्रामीण मारपीट व विद्यालय में उपद्रव करने वाले शिक्षक संजय साह पर कार्रवाई की मांग पर डटे रहे.
डीपीओ कार्यालय में सभी पदाधिकारी को किया तलब : संजय साह की अपील पर डीपीओ कार्यालय भागलपुर में बीडीओ, बीईओ, प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी, शिक्षिका सुलेखा कुमारी को तलब किया. बीडीओ शेखर सुमन ने बताया कि मुझे और बीईओ को डीपीओ कार्यालय बुलाया गया था. महिला शिक्षिका को योगदान नहीं करने देने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने, आरोपित शिक्षक के निलंबन की अवधि समाप्त होने के बाद विद्यालय में आकर जबरन उपस्थिति बनाने सहित अन्य मामले में डीपीओ कार्यालय में जांच चल रही है. आरोपित शिक्षक द्वारा तीसरा मामला छात्राओं का बेरहमी से पीटने का था. ग्रामीणों के आवेदन डीपीओ को दे दिया गया है. शुक्रवार को विद्यालय के सभी शिक्षकों को डीपीओ कार्यालय में बुलाया गया है. वार्ड सदस्य सरफराज ने बताया कि जबतक आरोपित शिक्षक को यहां से हटाया नहीं जायेगा, विद्यालय में ताला लगा रहेगा. बीईओ अजयेश्वर पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय जाकर ग्रामीणों से बात कर छात्रों के हित में विद्यालय का ताला खुलवाया जायेगा ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो.आदर्श मवि तिनटंगा दियारा में एचपीवी टीका पूर्ण
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विस क्षेत्र के रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के आदर्श मवि तिनटंगा दियारा में संभावित सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एचपीवी टीकाकरण यूनिसेफ के बीएमसी रंजीत कुमार के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ. यह टीकाकरण नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए है, जो भविष्य में महिलाओं को होने वाली भयंकर बीमारियों से बचाव करता है. विद्यालय के 222 छात्राओं को यह टीके लगाया गया. टीकाकरण टीम में बीएमसी रंजीत कुमार, डीइओ भीम कुमार, एएनएम सुरुची कुमार, पूजा कुमारी, गुंजन कुमारी, जीएनएम रूचि कुमारी, गुंजन कुमारी शामिल थीं. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार, वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार जायसवाल, संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी, चन्दा कुमारी, आयुष आनंद सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
