bhagalpur news. जेवलिन थ्रो में विक्रम, शॉट पुट में संदीप कुमार और सौ मीटर रेस में विकास अव्वल

समाहरणालय भागलपुर के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड में राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | September 20, 2025 1:15 AM

समाहरणालय भागलपुर के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड में राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें भागलपुर और बांका जिले के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया. आयोजन में बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन भागलपुर इकाई और बिहार पीडब्ल्यूडी संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अतिथि के रूप में पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष किरण गोस्वामी, जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य बिभूति प्रसाद गोस्वामी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में पैरा बैडमिंटन और पैरा एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया. जिला समन्वयक की भूमिका में एसोसिएशन के सचिव रितेश कुमार और कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में सहायक निदेशक अगम श्रीवास्तव रहे.

प्रतियोगिता परिणाम

जेवलिन थ्रो : विक्रम कुमार प्रथम, गोविंद मिश्रा द्वितीय, मो नईमुक तृतीय

शॉट पुट : संदीप कुमार प्रथम, टिंकू कुमार द्वितीय, नितिश कुमार तृतीय

100 मीटर रेस (टी20) : विकास कुमार प्रथम, शरद चन्द्र सुमन द्वितीय, अबु कैफ अंसारी तृतीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है