bhagalpur news. कुलपति ने टीएमबीयू में क्यूआर कोड सिस्टम का किया शुभारंभ, छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत

टीएमबीयू में शुक्रवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेन्दु शेखर झा ने प्रशासनिक भवन में क्यूआर कोड आधारित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया.

By ATUL KUMAR | September 13, 2025 12:53 AM

टीएमबीयू में शुक्रवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेन्दु शेखर झा ने प्रशासनिक भवन में क्यूआर कोड आधारित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया. व्यवस्था से अब छात्रों को विश्वविद्यालय कैश काउंटर या बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म जमा करने तक सभी प्रकार के भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से ऑनलाइन किए जा सकेंगे. इससे छात्रों का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी. कुलपति ने कैश काउंटर और छात्र सेवा केंद्र के बाहर लगाए गए शिलापट्ट का भी अनावरण किया. उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे आकर्षक गुब्बारों से सजाया गया था. मौके पर प्रभारी कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है. क्यूआर कोड सिस्टम से पारदर्शिता बढ़ेगी और विद्यार्थियों को फॉर्म जमा करने में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. कुलसचिव प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि यह पहल छात्र हित में एक ऐतिहासिक कदम है, जिसका सीधा लाभ हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा. इस अवसर पर पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, कुलसचिव प्रो रामाशीष पूर्वे, इंडियन बैंक विश्वविद्यालय शाखा के मुख्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह सहित बैंक और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है