सीसीटीएनएस को और ज्यादा सुदृढ़ करने और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

सीसीटीएनएस को और ज्यादा सुदृढ़ करने और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 10:17 PM

जिला पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग (अपराध समीक्षा बैठक) का आयोजन रविवार रात जिला समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसएसपी आनंद कुमार ने की. जिसमें सिटी एसपी राज, प्रशिक्षु आइपीएस अभिनव सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक/एसडीपीओ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण काे लेकर चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही विगत माह जिला में हुए संगीन व गंभीर मामलों में दर्ज केसों में हुई जांच की समीक्षा भी की गयी. बैठक के दौरान एसएसपी ने सीसीटीएनएस योजना को और भी सुदृढ़ करने और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्रक्रियाओं का अपनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही थाना स्टाफ के अलावा सीसीटीएनएस योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी थाना के प्रत्येक पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान कांडों के निष्पादन में तेली लाने का निर्देश दिया गया. जिन थानों में लंबित कांडों की संख्या ज्यादा और निष्पादन औसत कम है उन थानाध्यक्षों को फटकार भी लगायी गयी. इसके अलावा वारंट, कुर्की सहित कोर्ट के आदेशों का गंभीरतापूर्वक अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. अवैध खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर विशेष अभियान निरंतर चलाने का भी निर्देश दिया गया. गृहभेदन, छिनतई और लूट जैसी संपत्तिमूलक वारदातों में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सहित लंबित कांडो का ससमय निष्पादन के लिए निर्देश दिए गये. बैठक के दौरान विगत दिनों जिलों में हुए चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई भी दी गयी. मुंगेर में चुनाव के दौरान सुल्तानगंज सीमा पर विशेष चौकसी मुंगेर लोकसभा सीट पर सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से भी तैयारी की गयी है. इस दाैरान जिला के मुंगेर जिला से सटे सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version