bhagalpur news. झंडोत्तोलन के साथ हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद का उर्स-ए-पाक शुरू, जियारत के लिए जुटी भीड़

भागलपुर में उर्स ए पाक शुरू.

By KALI KINKER MISHRA | August 10, 2025 10:21 PM

– बंगाल, झारखंड, मुंबई, दिल्ली सहित नजदीकी जिलों के मुरीदीन जियारत के लिए पहुंचेखानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में सुप्रसिद्ध सूफी और मानवता के प्रतिक हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 398वां उर्स-ए-पाक झंडोत्तोलन के साथ रविवार से शुरू हो गया. दरगाह शरीफ की जियारत के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. उर्स-ए-पाक में बंगाल, झारखंड, मुंबई, दिल्ली सहित नजदीकी जिलों के मुरीदीन जियारत के लिए पहुंचे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले उर्स-ए-पाक में देश भर के उलेमा-ए-दीन शामिल होंगे. दरगाह परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा गया है.

खानकाह के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने मगरिब की नमाज के बाद परिसर में पारंपरिक तरीके से झंडाेत्तोलन किया. इसके बाद आस्ताना परिसर में कुरानखानी आयोजित किया गया. रात्रि 9.30 बजे हजरत मौलाना सैयद शाह आसिल शहबाजी रहमतुल्लाह के दरगाह शरीफ पर फातिहाखानी हुई. लोगों ने अमन व शांति की दुआ मांगी. रात करीब दस बजे से शाहजहानी मस्जिद में नातिया कलाम व मनकबती मुशायरा खतीब-ए-आजम रहमतुल्लाह अलैह की याद में प्रोग्राम आयोजित किया गया. सारे कार्यक्रम सज्जादानशीन की अध्यक्षता में हुई.

मजार शरीफ पर आज किया जायेगा चादरपोशी

उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन यानी सोमवार को शाहजहानी मस्जिद में दिन के दस से 11 बजे तक कुरानखानी होगी. रात्रि दस बजे आस्ताना शरीफ में मजार पाक पर चादरपोशी व दुआ मांगी जायेगी. रात्रि करीब 11 बजे से शाहजहानी मस्जिद में तकरीर नातिया व मनकबत खानी का कार्यक्रम होगा. इस दौरान मदरसा जामिया शहबाजिया से फारिग होने वाले छात्रों की दस्तारबंदी भी की जायेगी.

जलसा कार्यक्रम में ये होंगे शामिल

रात्रि में होने वाले जलसा कार्यक्रम में भीलवाड़ा राजस्थान के मौलाना मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी शामिल होंगे. संचालन यूपी के किस्मत सिकंदरपूरी करेंगे. नातिया कलाम में देश के कोने-काने से शोयरा शामिल होंगे. हजरत की शान में एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है