Bhagalpur News: बरहपुरा ईदगाह मैदान में जलमीनार निर्माण पर हंगामा

बुडको के पदाधिकारियों व पुलिस के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो गये लोग

By SANJIV KUMAR | April 10, 2025 1:24 AM

– बुडको के पदाधिकारियों व पुलिस के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो गये लोग- करीब 4800 वर्ग फीट में बनना है जलमीनार, सैकड़ों घरों को पहुंचेगा पानी

– एक दिन पूर्व ही सदर एसडीएम ने थानाध्यक्ष व दंडाधिकारी को दिया था निर्देश- कुछ लोगों ने 26 दिसंबर 2024 को इस संबंध में डीएम द्वारा जारी पत्र का दिया हवाला

संवाददाता, भागलपुर

इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा स्थित ईदगाह मैदान में बनाये जाने वाले जलमीनार को लेकर बुधवार दोपहर अचानक बवाल हो गया. जैसे ही बुडको के पदाधिकारी सहित पुलिस और दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे, उसी वक्त वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. जिसमें अधिकांश मोहल्ले के लोग थे. कुछ लोग जलमीनार को ईदगाह मैदान में बनाने का विरोध कर रहे थे, तो कुछ लोग जलमीनार के बनने से आमलोगों को होने वाले फायदा का हवाला देकर निर्माण का समर्थन कर रहे थे. देखते ही देखते मौके पर हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद इशाकचक पुलिस को अतिरिक्त बलों को बुलाना पड़ा. पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों से अलग-अलग बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की. दोनों पक्षों की ओर से भूमि से लेकर निर्माण कार्य तक संबंधित कागजातों और दस्तावेजों को पुलिस पदाधिकारियों सहित एक-दूसरे के समक्ष प्रस्तुत किया.

इलाके का इकलौता बड़ा मैदान होने की कही बात, जलमीनार बनने से कम हो जायेगी जगह

मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ. जलमीनार के विरोध में मौजूद लोगों ने बताया कि जिस भूमि पर जलमीनार बनाया जाना है वह दान की जमीन है. जिस पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो सकता है. उन लोगों ने यह भी बताया कि इलाके में मौजूद इकलौती यही जमीन है जहां बड़ा मैदान और सैकड़ों की संख्या में लोग यहां विशेष मौकों पर नमाज पढ़ते हैं. कई बार इस मैदान में मेले का आयोजन भी किया जाता है. ऐसे में इस ऐतिहासिक जमीन पर निर्माण कार्य कराने से परेशानी होगी. उन लोगों का कहना था कि अगर निर्माण कार्य कराना ही है तो बरहपुरा में कई ऐसे जगह हैं जहां सरकार जलमीनार का निर्माण करा सकती है. इधर, कुछ लोगों ने 26 दिसंबर 2024 को जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश की कॉपी भी पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि उक्त जमीन वक्फ की है. जिस पर जलमीनार के लिए अनुमति दे दी गयी है. जल मीनार के निर्माण से इलाके को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

जिला प्रशासन की परियोजना शाखा के कागजात दिखाये गये

मौके पर पहुंचे इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंंजय कुमार ने भी निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोगों के समक्ष एक कागजात प्रस्तुत किया. जिसमें आठ अप्रैल 2025 की तिथि में निर्माण कार्य को लेकर सदर अनुमंडल के एसडीएम की ओर से दिये आदेश की विस्तृत जानकारी थी. पत्र में उल्लेख था कि जिला प्रशासन की परियोजना शाखा की ओर से उक्त जमीन पर जलमीनार का निर्माण कराया जाना है. इसकी जिम्मेदारी बुडको को दी गयी है. निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व नौ अप्रैल को भूमि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बलों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाये. विवाद के बाद देर शाम बुडको सहित पुलिस और प्रशासनिक टीम को मैदान से बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार मामले में निर्माण का विरोध कर रहे पक्ष ने डीएम से बात कर इस पर निर्देश प्राप्त करने की मांग की है. जिस पर प्रशासनिक पदाधिकारी भी तैयार हो गये हैं.-कोट-

बरहपुरा ईदगाह मैदान में बनने वाले जलमीनार को लेकर बुधवार को टीम मौके पर विजिट करने गयी थी. जहां इसका विरोध कर दिया गया. पूर्व में सीडब्ल्यूजे में यह मामला गया था. जहां से फरवरी में इसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर वहां पर जलमीनार बनाने की मंजूरी दी थी. विरोध के बाद बुडको और विपक्ष के लोगों के द्वारा डीएम का निर्देश प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की बात पर सहमति बनी है. दो-तीन दिनों के भीतर ही इस पर अपना निर्णय देंगे. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

– अखिलेश प्रसाद, परियोजना निदेशक, बुडको.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है