Bhagalpur news चंद्रवंशी मिलन समारोह में समाज के उत्थान पर चर्चा

समाज के उत्थान के लिए एकता जरूरी है. इसके लिए चंद्रवंशी समाज के सभी लोगों को साथ मिल कर अपनी भागीदारी दिखानी होगी

By JITENDRA TOMAR | October 6, 2025 12:44 AM

समाज के उत्थान के लिए एकता जरूरी है. इसके लिए चंद्रवंशी समाज के सभी लोगों को साथ मिल कर अपनी भागीदारी दिखानी होगी. उक्त बातें सुलतानगंज के कुमैठा पंचायत स्थित एक निजी होटल में विस स्तरीय चंद्रवंशी मिलन समारोह में कहलगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए सभी चंद्रवंशियों को एक होना होगा. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी ने की. कार्यक्रम में आये अतिथियों का अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक सहित राजनीतिक पहलुओं पर विचार विमर्श कर समाज के उत्थान के मुद्दे पर चर्चा करते हुए गहन विचार विमर्श किया. वक्ताओं ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोग अभी तक पिछड़े हैं, उनके उत्थान के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिलेश चंद्रवंशी ने सभी को एकजुट होकर के समाज के विकास में योगदान देने की बात की. उन्होंने चंद्रवंशी समाज से शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की. समाज में जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में अमित कुमार, सुमन चंद्रवंशी, मणिकमल चंद्रवंशी, नंदलाल चंद्रवंशी, उमाशंकर चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, फंटूश चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, जयशंकर चंद्रवंशी, महावीर चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, मुन्ना राम चंद्रवंशी, दिलीप सिंह चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में चंद्रवंशी परिवार शामिल थे.

विवाहिता ने चचेरे ससुर पर लगाया गंभीर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने अपने चचेरे ससुर पर शारीरिक शोषण व जानलेवा हमले का आरोप लगा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने आवेदन में कहा कि उसका चचेरा ससुर लंबे समय से गलत नीयत से देखता था. कई बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर चुका था. पति परदेश में मजदूरी करता है. आरोपित ने अकेलेपन का फायदा उठाने की कोशिश की और विरोध करने पर पति व बच्चों की हत्या की धमकी दी. पति के घर लौटने के बाद उसने पूरी घटना बतायी. 29 सितंबर की शाम पति ने आरोपित को समझाने का प्रयास किया. नाराज आरोपित ने रात करीब 10 बजे लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आये पति पर भी आरोपित की पत्नी व पुत्र ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के दौरान आरोपित ने उसके बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया तथा पाइप, मुक्का-लात से मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ अर्धनग्न कर दिया. शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर जान बचायी. पीड़िता ने बताया कि इलाज कराने से प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुआ. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है