bhagalpur news. झाड़ फूंक में गयी दो वर्षीय मासूम की मौत

अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन गांव निवासी मिथुन तांती के दो वर्षीय पुत्र मोक्ष कुमार शुक्रवार को खेलने के दौरान अमिया घाट गंगा किनारे पहुंचा और गंगा में डूब गया

By ATUL KUMAR | December 6, 2025 1:10 AM

अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन गांव निवासी मिथुन तांती के दो वर्षीय पुत्र मोक्ष कुमार शुक्रवार को खेलने के दौरान अमिया घाट गंगा किनारे पहुंचा और गंगा में डूब गया. बाद में स्थानीय लोगों ने पानी से बेहोशी की हालत में निकाला. मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने अस्पताल ले जाने के बदले एक मंदिर लेकर पहुंच गये. मंदिर परिसर में झाड़ फूंक कर होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पानी से निकालने के बाद बालक जिंदा था. अस्पताल लाने में काफी देर कर दिया, जिससे मौत हुई. आसपास के लोगों ने बताया कि गंगा नदी से निकालने के बाद अगर सीधे अस्पताल लेकर जाते तो जान बच सकती थी. परिजनों ने बताया कि घर के बगल में गंगा नदी है. आंगन में बच्चे खेलने के दौरान नदी किनारे पहुंच गया. लोगों ने बालक को डूबते देख शोर मचाया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच कर बालक को निकाला. मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है