bhagalpur news. स्वयंसेवकों ने बढ़ाया मान, ग्वालियर से लौटे दो वॉलंटियर सम्मानित
टीएमबीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं
टीएमबीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. विश्वविद्यालय के यह युवा वॉलंटियर न केवल सामाजिक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि टीएमबीयू की पहचान को भी नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के दो वॉलंटियर सानू मिश्रा बीएन कॉलेज और मुस्कान कुमारी ताड़र कॉलेज ने पांच से 15 नवंबर तक ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस शिविर में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया. दोनों वॉलंटियर 18 नवंबर को भागलपुर लौटे. बुधवार को विश्वविद्यालय स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने दोनों वॉलंटियर को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एनएसएस की ओर से इनकी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की गयी और भविष्य में और बेहतर योगदान की अपेक्षा जतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
