bhagalpur news. इस्टर्न बिहार चेंबर की बैठक में दो नये सदस्य शामिल, कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तय

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मासिक बैठक चैंबर कार्यालय में मंगलवार को हुई.

By ATUL KUMAR | August 27, 2025 12:32 AM

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मासिक बैठक चैंबर कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता शरद सालारपुरिया ने की. बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. इसके बाद आये पत्रों पर विचार विमर्श हुआ. दो नये सदस्यों के आवेदन पर विचार करते हुए उन्हें चेंबर की आजीवन सदस्यता प्रदान की गयी. वहीं, बैठक में बताया कि स्वामी निरंजनानंद सरस्वतीजी का कार्यक्रम 19, 20 और 21 सितंबर को भागलपुर में होना है. सभी ने इस पर चर्चा की और संबंधित विभागों के लिए दायित्व का प्रभार निर्धारित की गयी. रेलवे संबंधित विचार विमर्श में वंदे भारत के स्टॉपेज को बढ़ाने से संबंधित पत्राचार पर विचार किया गया. बैठक से पूर्व जीएसटी की राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल-1 की मिनी के सान्निध्य में चेंबर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसका विषय था बकाया राशि का समाधान करें. बैठक में पूर्व में जो व्यापारियों पर वैट एवं सेल टैक्स की बकाया राशि काफी पुरानी एवं थोड़ी मूल्य की बकाया राशि है, उसके निपटारा संबंधित विशेष अभियान पर संयुक्त आयुक्त द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, उपाध्यक्ष अनिल खेतान, सचिव दीपक शर्मा, अमरनाथ गोयनका, सज्जन कुमार महेशका, पीआरओ उज्जैन जैन मालू, प्रदीप कुमार जालान, राम गोपाल पोद्दार, राहुल झुनझुनवाला, संदीप कुमार खंडेलवाल, राजेश कुमार बंका, उत्तम झुनझुनवाला, रमन साह व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है