bhagalpur news. मोजाहिदपुर में आपसी विवाद में चाकूबाजी, दो घायल

मोजाहिदपुर पश्चिम टोला में बुधवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गये हैं

By ATUL KUMAR | December 18, 2025 1:15 AM

मोजाहिदपुर पश्चिम टोला में बुधवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गये हैं. घायलों में मो बकारूद्दीन और मो फरहान शामिल हैं. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों के पीठ पर चाकू से प्रहार किया गया है. फरहान की स्थिति खतरे से बाहर व बदरूद्दीन की स्थिति चिंताजनक है. देर रात सदर अस्पताल से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया गया है. घटना को लेकर परिजन मो फैयाज ने बताया कि घटना का क्या कारण है, इसकी जानकारी उसे नहीं है, लेकिन चाकूबाजी के तुरंत बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपितों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अभी तो चाकू ही मारे हैं, आगे गोली भी मारेंगे. फैयाज ने कहा कि जितने भी आरोपित हैं, किसी को कोई काम नहीं है. दिन भर आवारागर्दी करते रहे हैं. कई परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले भी युवकों के बीच विवाद हुआ था. उसी घटना को लेकर फिर बुधवार की रात्रि चाकूबाजी की गयी. मोजाहिदपुर पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है