Bhagalpur News: दो दिवसीय किसान-वैज्ञानिक संवाद संपन्न

दो दिवसीय किसान-वैज्ञानिक संवाद संपन्न

By SANJIV KUMAR | September 3, 2025 1:39 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

खरीफ फसलों की उन्नत खेती विषय पर आत्मा की ओर से दो दिवसीय किसान-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रशिक्षण भवन, भागलपुर में आयोजित हुआ. केवीके, सबौर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनिता कुमारी ने महिला किसानों को मशरूम उत्पादन, विपणन और बकरी पालन के जरिए स्वरोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी. डॉ पवन कुमार ने उन्नत किस्म के बीज चयन, कीट-व्याधि एवं खरपतवार प्रबंधन में वैज्ञानिक तरीकों और घरेलू उपायों पर प्रकाश डाला. नाबार्ड की डीपीएम अर्चना प्रिया ने किसानों को विभिन्न सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण और परिभ्रमण में सक्रिय भागीदारी का सुझाव दिया. उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने आत्मा की ओर से चलाये जा रहे प्रशिक्षण, किसान पाठशाला और गोष्ठियों की जानकारी साझा की. कार्यक्रम में कुल 67 किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है