Bhagalpur news नशे में मारपीट के दो मामले, दोनों गिरफ्तार

दो अलग-अलग गांव में नशे की हालत में पत्नियों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दोनों पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

By JITENDRA TOMAR | October 26, 2025 12:01 AM

दो अलग-अलग गांव में नशे की हालत में पत्नियों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दोनों पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पहली घटना नारायणपुर तरैटा की है, जहां लक्ष्मी देवी ने अपने पति विशाल कुमार पर आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने विशाल को नशे की हालत में पकड़ लिया. दूसरी घटना मंझली ग्राम की है, जहां महिला ने अपने पति राजू मंडल के नशे की हालत में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. जांच में पुलिस ने भी नशे की पुष्टि की और उन्हें गिरफ्तार किया. दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को न्यायालय भेज दिया.

गाड़ी घुमाने को लेकर मारपीट, पांच लोग घायल

सुलतानगंज मसदी में शनिवार को गाड़ी घुमाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को एक्स-रे और बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. घायल सभी की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है, लेकिन गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में विशेष निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गयी. मारपीट में शामिल लोग दोनों पक्षों के रिश्तेदार और परिचित बताये जा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घायल और अन्य गवाहों से बयान लेकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटा रही है.

दो वाहनों की टक्कर में दो जख्मी, मायागंज रेफर

नारायणपुर एनएच-31 पर शुक्रवार की देर रात नारायणपुर बस स्टैंड से आधा किलोमीटर पश्चिम दो वाहनों में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में नवगछिया से खगड़िया जा रहे केला लदा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो पलट गया. ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया और चालक व खलासी उसमें फंस गये. स्थानीय पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला. इस दुर्घटना में दोनों वाहन के चालक घायल हो गये. घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान कहलगांव रानीपुर के मनोज झा के पुत्र अंकित कुमार झा व बिहार शरीफ के धनिक लाल के पुत्र दिनेश कुमार यादव के रूप में हुई है. दोनों ओर लंबा जाम लग गया. भारी वाहनों के फंसने से छोटे वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची व क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है