Bhagalpur news दो भाईयों पर जानलेवा हमला, महिला आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया धोबिनिया में दो भाईयों पर जानलेवा हमला के आरोप में नवगछिया थाना की पुलिस ने एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By JITENDRA TOMAR | October 9, 2025 12:20 AM

नवगछिया धोबिनिया में दो भाईयों पर जानलेवा हमला के आरोप में नवगछिया थाना की पुलिस ने एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है. सात अक्तूबर को साढ़े चार बजे धोबिनिया में जमीन विवाद को लेकर पवन कुमार सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. इंद्रजीत कुमार उर्फ मार्शल को सिर पर पीछे से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. जख्मी से बात की. जख्मी के पिता के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जख्मी के पिता ने पुलिस को बताया कि मुझे मोबाइल पर सूचना मिली कि जमीन विवाद को लेकर मेरे अपने भाई लाला यादव, दिगंबर कुमार उर्फ दीपक यादव, कौशल किशोर सिंह ललन यादव अपने परिवार के साथ मिल कर मेरे घर में बच्चों पर गोली चलायी है. इतना सुनते ही मैं बांका से अपने घर बाइक से चला. घर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि आपस मैं बैठ कर बातचीत कर झगड़ा को शांत कर लो. मैं अपने पुत्र व भतीजा से बातचीत के लिए बासा पर उन लोगों के पास गया. लाला यादव, दिगंबर यादव, कौशल किशोर सिंह उर्फ ललन यादव सहित अन्य आरोपित गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज का विरोध किया, तो लाल यादव ने मेरे पुत्र पर गोली चला दी. गोली उसके सीने में लगी. ललन यादव ने लाठी से मेरे दूसरे पुत्र के सिर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों पुत्र जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं.

स्कूल से निकला अब्जूगंज का छात्र तीन दिनों से लापता

कटोरिया मचवरिया गांव नानी के घर से स्कूल के लिए निकला छात्र पिछले तीन दिनों से लापता है. कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन चिंतित हैं. लापता छात्र का नाम कन्हैया शर्मा (10), पिता सुनील शर्मा ग्राम अब्जूगंज हॉल्ट-गंगापुर थाना सुलतानगंज है. वह अपने नाना नागेश्वर शर्मा के घर पर रह कर पढ़ाई करता है. वह कटोरिया बाजार के सुइया रोड स्थित संत जेवियर्स स्कूल में चतुर्थ कक्षा में नामांकित है. छात्र हॉस्टल से दुर्गापूजा की छुट्टी में नानी घर चला गया था. लापता छात्र की मां तुलसी देवी व नाना नागेश्वर शर्मा ने बताया कि छह अक्तूबर सोमवार को मचवरिया में उसे ऑटो में बैठा कर स्कूल के लिए भेज दिया, लेकिन वह स्कूल के समीप उतरने की बजाय, आगे बढ़कर बाजार में उतरा. वह कहां गया, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है. लापता छात्र का पिता सुनील शर्मा टाटा में रह कर फर्नीचर बनाने का काम करते हैं. मां तुलसी देवी ने आवेदन दे पुलिस से खोजबीन की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है