bhagalpur news. बाइक चोरी मामले में दो पकड़ाये

शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच इशाकचक पुलिस को चोरी की दो बाइकों की बरामदगी और आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है

By NISHI RANJAN THAKUR | April 20, 2025 10:52 PM

चोरी की दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा किशोर किया गया निरुद्ध, दो फरार चोरों की तलाश में छापेमारी जारी

शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच इशाकचक पुलिस को चोरी की दो बाइकों की बरामदगी और आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. मामले में पुलिस को मिली सफलता की जानकारी भागलपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये साझा किया है. मामले में पकड़े गये एक व्यस्क चोर को रविवार को पकड़ा गया. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा जबकि निरुद्ध किये गये विधि विरुद्ध बालक को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया. दोनों ही आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी पुलिस को मिला है. मामले में पुलिस मौके से फरार दो अन्य बाइक चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार इशाकचक पुलिस को रविवार तड़के सुबह 3 बजे गुप्त सूचना मिली कि इशाकचक बूढ़िया काली स्थान के पास चोरी की बाइक की डील होने वाली है. इशाकचक पुलिस की एक विशेष टीम ने बताये गये स्थल पर छापेमारी की. जहां चार लोगों को आपस में बहस करते हुए पाया गया. पुलिस के आने की आहट सुनते ही दो अपराधी वहां से भाग गये. जबकि दो अलग-अलग बाइकों पर बैठे दो को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पकड़ा गये आरोपितों में से एक बुढ़िया काली स्थान के पास ही रहने वाला रणवीर कुमार सिन्हा है, जबकि दूसरा लालूचक इलाके का रहने वाला किशोर है. उनके पास से एक स्प्लेंडर प्लस और एक अपाची बाइक की बरामदगी की गयी. बाइक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन चारों ने मिल कर स्प्लेंडर प्लस बाइक खलीफाबाग चौक के पास से तो दूसरी अपाची बाइक बांका जिला के अमरपुर से चोरी की थी. पूर्व में बेची की गयी चोरी की बाइकों के पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मौके से भागने वाले आरोपितों में से एक मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगाई का रहने वाला रोहित कुमार और एक कुश कुमार है. पुलिस उन दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है