Bhagalpur news रिश्तेदार बन नाबालिग से किया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दो युवकों के दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दो युवकों के दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है. पीड़िता का पिता दिल्ली में काम करता है. पिता ने अपनी बेटी को रिश्तेदारी में फुफेरा चाचा चंदन कुमार को सुलतानगंज से शंभूगंज पड़रिया तक सुरक्षित पहुंचा देने को कहा. चंदन कुमार ने लड़की को बाथ थाना क्षेत्र के बडुआ नदी के समीप एक बगीचे में गया, जहां पहले से उसका साथी रोहित कुमार मौजूद था. दोनों ने मिल कर नाबालिग से दुष्कर्म किया. घटना के बाद चंदन कुमार लड़की को घर छोड़ने गया. जैसे ही पीड़िता घर पहुंची, शोर मचाते हुए परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत शंभुगंज थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. चंदन की निशानदेही पर रोहित कुमार को पकड़ कर बाथ थाना को सुपुर्द किया गया. बाथ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि नाबालिग से हुए इस अपराध का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपित चंदन कुमार मूल रूप से शंभुगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में बाथ में अपने ससुराल में रहता है. दूसरा आरोपित रोहित कुमार बाथ गांव का है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी नाबालिग को इस तरह की त्रासदी का सामना नहीं करना पड़े.
टोटो चालक ने पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप
खरीक बाजार में टोटो चालक ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. घायल युवक खरीक बाजार का बमबम कुमार शर्मा है. खरीक बाजार में एक टोटो चालक युवती से छेड़खानी करने की कोशिश कर रहा था. बमबम कुमार ने जब इस घटना का विरोध किया, तो टोटो चालक ने उस पर हमला कर दिया.मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन इसके बाद मामला उलट गया. पीड़ित बमबम कुमार का आरोप है कि टोटो चालक ने थाने में फोन कर दारोगा सौरभ कुमार और विक्रम कुमार को बुला लिया. दोनों पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर उसे और उनके साथी को बेरहमी से पीटा. मारपीट में बमबम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष ने इस घटना को लेकर नवगछिया कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
