Bhagalpur News: अस्पताल से मोबाइल चोरी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की संक्षिप्त खबरें
संवाददाता, भागलपुर
बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल के गायनी वार्ड से विगत 31 मार्च को चोरी हुई मुंगेर के जमालपुर निवासी राजा कुमार की चोरी गयी मोबाइल मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने बड़ी खंजरपुर निवासी सूरज यादव और रवि कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उनके घर की तलाशी के दौरान कई अन्य मोबाइलों की भी बरामदगी की गयी है. राजा कुमार ने मामले में थाना को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि 31 मार्च को बहन को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर आने के दौरान उन्होंने हॉल में मोबाइल चार्ज में लगा दिया था. कुछ देर बाद मोबाइल वहां नहीं पाया. लोकेशन निकाला तो खान पट्टी स्थित एक दुकान में पाया. जहां जाने पर उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. जिसमें मोबाइल लेकर दुकान आने वाले व्यक्ति की पहचान सूरज के रूप में की गयी. बाद में पुलिस ने सूरज की निशानदेही पर रवि की भी गिरफ्तारी की. मामले में बरारी पुलिस को मिली सफलता की जानकारी को लेकर सिटी डीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की.मां पर जानलेवा हमला मामले में बेटे पर केस दर्ज
इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला की रहने वाली बबिता देवी ने अपने बेटे के विरुद्ध हत्या के प्रयास का आराेप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. इशाकचक थाना को दिये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके बेटा अमित कुमार दिमागी रूप से अस्वस्थ हो गया है. और उसने एक दिन पूर्व ही जान मारने के उद्देश्य से उनके सिर पर डंडे से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना के बाद वह इसकी शिकायत लेकर इशाकचक थाना पहुंची थी. जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल में इलाज करा लौटने के बाद उन्होंने मामले में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है.अपहरण, झपटमारी व आर्म्स एक्ट के मामले में बेल रिजेक्ट
पुलिस जिला के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में जेल भेजे गये आरोपितों की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई की. मामले में पीरपैंती थाना में एक साल पूर्व दर्ज छेड़खानी व अपहरण कांड के जेल में बंद आरोपित विजय पहाड़िया, जोगसर थाना में कुछ दिन पूर्व हुई झपटमारी की घटना में जेल भेजे गये आरोपित अमन कुमार और कहलगांव थाना में इसी साल दर्ज आर्म्स एक्ट के आरोपित शेखर कुमार और साधु यादव की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की गयी. तीनों की याचिकाओं को सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया.ईंट से वार कर अधमरा करने का आरोप, केस दर्ज
बरारी थाना क्षेत्र के बरारी बनिया टोला के रहने वाले सुमन कुमार साह ने आपसी विवाद में उन पर किये गये हमले को लेकर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में उन्होंने राजू साह और संजीव साह को नामजद आरोपित बनाया है. जिसमें छत से ईंट फेंक कर मारने और सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. गंभीर रूप से घायल होने के बाद नीचे आकर उन्हें लात-घूसे से भी मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर के ग्रिल को तोड़ कर बाइक की चोरी, केस दर्ज
बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज के रहने वाले संतोष कुमार झा की बाइक उनके घर से 30 मार्च की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने बबरगंज थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि अपने घर में लगे ग्रिल के गेट के भीतर अपनी बाइक लगायी थी. रात में सोने चले गये. जब सुबह नींद खुली तो पाया कि ग्रिल का गेट टूटा हुआ है. और उनकी बाइक गायब है. इधर पुलस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
विशेष अभियान में 7 गिरफ्तार, 96 वारंट निष्पादित
जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये सात अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसमें एक आरोपित पुलिस पर हुए हमलों के मामले का, दो आरोपित चोरी कांड में और 4 आरोपित वारंट में गिरफ्तार किये गये थे. इस दौरान कुल 95 वारंट और एक कुर्की का निष्पादन किया गया. वाहनों की जांच के दौरान कुल 878 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से कुल 76 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
