bhagalpur news. पशुओं की प्रजनन क्षमता को सही करने के लिए उपचार व संतुलित आहार जरूरी
पशुपालकों की वर्षों पुरानी समस्या, पशुओं में बांझपन के समाधान को लेकर पशुपालन विभाग ने भीरखूर्द पंचायत में सार्थक पहल की
पशुपालकों की वर्षों पुरानी समस्या, पशुओं में बांझपन के समाधान को लेकर पशुपालन विभाग ने भीरखूर्द पंचायत में सार्थक पहल की. मंगलवार को ढ़िम्मा पोखर के समीप आयोजित एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर में सैकड़ों पशुपालक अपने पशुओं के साथ पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क उपचार व परामर्श प्राप्त किया. कटहरा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार के नेतृत्व में लगे शिविर में पशुओं की जांच कर बांझपन सहित अन्य सामान्य बीमारियों की दवाएं मुफ्त में दी गईं. शिविर के माध्यम से पशुपालकों को यह भी बताया गया कि सही समय पर उपचार और संतुलित आहार से पशुओं की प्रजनन क्षमता कैसे बढ़ाई जा सकती है.
400 पशुओं का हुआ इलाज, मिली निशुल्क दवा
भ्रमणशील प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी सुलतानगंज डॉ अभय किशोर रजक ने बताया कि शिविर में करीब 400 पशुओं का इलाज किया गया. जिसमें बांझपन सहित अन्य बीमारियों की दवाएं नि:शुल्क वितरित की गईं. कहा कि ऐसे अभियान पशुपालकों की आय बढ़ाने और पशुधन को स्वस्थ रखने की दिशा में बेहद कारगर साबित हो रहे हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार, यह तीन दिवसीय अभियान का हिस्सा है. सोमवार को शिवनंदनपुर में शिविर लगाया गया था, जबकि बुधवार को अकबरनगर प्रखंड के खैरेहिया में अगला जागरूकता व उपचार शिविर का आयोजन होगा. उद्घाटन पंचायत सरपंच उदित नारायण मंडल ने किया. मौके पर अकबरनगर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार तिवारी, मोबाइल वैन यूनिट के चिकित्सक डॉ विकास कुमार, उप मुखिया प्रेमलता देवी, पंच अनिता देवी, पंचायत के किसान डॉ विवेकानंद, मुक्ति कुमार, टुनटुन कुमार, शंकर मंडल, उपेंद्र मंडल, अनूप लाल, पंकज कुमार, रुपेश दास, प्रमोद ठाकुर, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
