Bhagalpur News: जिले के तीन केंद्रों पर 560 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर कुल 560 शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया.
भागलपुर.
सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर कुल 560 शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. मालूम हो कि पीटीईसी नगरपारा में 200, सीटीई घंटाघर भागलपुर में 180 और पीटीईसी फुलवरिया में 180 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण केंद्र से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गयी है. सभी शिक्षकों को तीन शिफ्ट में बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने का निदेर्श दिया गया है. इधर, खिरनी घाट स्थित डायट संस्थान में सोमवार को ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के 60 वार्डन और अंशकालिक शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. मालूम हो कि प्रशिक्षण में भागलपुर की 30, बांका की 11, खगड़िया की चार और बेगूसराय के 15 वार्डन और अंशकालिक शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है.इग्नू में नामांकन व री-रजिस्ट्रेशन अब 31 तक
इग्नू ने जनवरी सत्र में नये नामांकन व री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सारह नसरीन ने बताया कि नया नामांकन सेमेस्टर आधारित एवं सर्टिफिकेट काेर्स काे छाेड़ कर शेष काेर्स में लिया जायेगा. जबकि री-रजिस्ट्रेशन 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
