bhagalpur news. सावन की पहली सोमवारी को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार

सावन की पहली सोमवारी में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर शहर में यातायात पुलिस ने तैयारी की है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 13, 2025 9:20 PM

सावन की पहली सोमवारी में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर शहर में यातायात पुलिस ने तैयारी की है. साथ ही विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है़ रविवार से ही पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी गयी है. रूट प्लान जारी, बारिश को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक रास्ते भी चिह्नित ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि यातायात रूट तय कर लिया गया है. सोमवार को कांवरियों की मुख्य आवाजाही एसएम कॉलेज से मनाली चौक, कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक होते हुए मिनी मार्केट, भोलानाथ पुल के रास्ते होगी. बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक रूट भी निर्धारित किये गये हैं. यदि मुख्य मार्गों पर जलजमाव या अन्य बाधा आती है तो कांवरियों को लोहिया पुल के रास्ते भेजा जायेगा. 135 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, हर मोड़ पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पहली सोमवारी को लेकर ट्रैफिक पुलिस के 35 पदाधिकारी सहित 100 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. सभी मुख्य चौराहों, कांवर पथ और संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. डीएसपी ने बताया इशाकचक-पासीटोला में फ्लाईओवर निर्माण हो रहा है. त्रिमूर्ति चौक से इशाकचक पासीटोला तक जगह कम है और सड़क संकरी है. इससे भीड़ को नियंत्रित करना एक चुनौती है. ऐसे में पुलिस ने बैरिकेडिंग, अस्थायी मार्ग और फुट पेट्रोलिंग की योजना तैयार की है. साथ ही तैनात पुलिसकर्मी द्वारा शरारती तत्व पर नजर रखी जायेगी. एसएम काॅलेज रोड में वाहन प्रवेश पर रोक रहेगी. डीएसपी ने बताया कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की रणनीति तीन स्तंभों पर आधारित होगी – निगरानी, संवाद और त्वरित कार्रवाई. ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी से कांवर पथ की निगरानी की जायेगी. कांवर संघों से संपर्क में रहकर भीड़ को दिशा निर्देश दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है