Bhagalpur news लंगूर के हमले से ट्रैक्टर चालक की मौत

पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपुर पंचायत के अठनिया में पूर्व मुखिया अवध बिहारी मंडल के घर के पास वाले रोड पर ट्रैक्टर चालक अमन कुमार यादव (27) की लंगूर के हमले में मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | June 26, 2025 1:45 AM

पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपुर पंचायत के अठनिया में पूर्व मुखिया अवध बिहारी मंडल के घर के पास वाले रोड पर ट्रैक्टर चालक अमन कुमार यादव (27) की लंगूर के हमले में मौत हो गयी. छह जून को उसकी शादी हुई थी. लंगूर ने लगभग 20 लोगों को पहले काटा है. ट्रैक्टर चालक अमन यादव के ऊपर छलांग लगा दी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल पीरपैंती ले जाया गया, जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. भागलपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले लंगूर के बच्चे की मौत ट्रैक्टर के नीचे आने से हो गयी थी. उसी के बाद लंगूर आक्रामक होकर लोगों पर हमला कर देता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द इस लंगूर को पकड़ा जाए. ग्रामीणों ने बताया कि लंगूर बाइक चलाने वालों को और पैदल चलने वालों पर हमला नहीं करता. ऑटो स्कॉर्पियो, बड़ी गाड़ियां व ट्रैक्टर चालकों पर हमला कर देता है. गांव के जितेंद्र यादव, शोभाकांत यादव, भूषण कुमार यादव, राजन कुमार मंडल ,मनीष कुमार यादव, मनु कुमार यादव, विजय यादव, विजय कुमार मंडल को पहले घायल कर चुका है. मुखिया आशुतोष कुमार ने बताया कि इलाके के लोग इस लंगूर से परेशान हो चुके हैं और त्राहिमाम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर लोगों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जल्द से जल्द लंगूर को पकड़ने की मांग की है.

टिकट काउंटर बंद, यात्री परेशान

अमृत भारत योजना को लेकर रेलवे स्टेशन पीरपैंती के दो नंबर प्लेटफार्म की तरफ का टिकट काउंटर बंद हो गया है, जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है. कई लोगों ने इसकी शिकायत कर कहा कि जब यह काउंटर खुला रहता था, तो काफी सहूलियत होती थी. टिकट कटाने को लेकर कई लोग रेल के पटरियों को पार करने का प्रयास करते हैं. फुट ओवर ब्रिज स्टेशन पर सिर्फ एक है, जिससे कई लोग पटरियों को पार कर टिकट लेने का प्रयास करते हैं. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि स्टाफ की समस्या से काउंटर खुल नहीं रह रहा है. ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है. वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है