bhagalpur news. उद्घाटन मुकाबला मगध व सारण टीम के बीच आज

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंतर प्रमंडल स्तरीय विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी

By ATUL KUMAR | November 17, 2025 1:09 AM

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंतर प्रमंडल स्तरीय विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी. फाइल मुकाबला 26 नवंबर को खेला जायेगा. उधर, टर्फ विकेट सहित मैदान की तैयारी पूरी हो गयी है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन दो मैच होगा. उद्घाटन मुकाबला मगध व सारण टीम के बीच होगा. जबकि दूसरा मैच पूर्णिया व तिरहुत टीम के बीच खेला जायेगा. प्रतियोगिता में कोशी, पटना, दरभंगा, मुंगेर की टीम भाग लेगी.

बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे किया जायेगा. आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मगध, सारण, पटना, तिरहुत, पूर्णिया की टीम आ चुकी है. अन्य टीम भी मैच से आ जायेगी. बताया कि 25 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा. फाइनल 26 नवंबर को होगा. सभी मैच 20 ओवर का खेला जायेगा. केवल फाइनल मैच 25 ओवर का होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न समिति का गठन किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति पर खेला जायेगा. सभी मैच आइसीसी के रूल के आधार पर खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है