TNB College में बाहरी विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक, नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई

टीएनबी में क्लास केसमय बाहरी विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक.

By KALI KINKER MISHRA | November 30, 2025 9:01 PM

– टीएनबी कॉलेज कैंपस में बाहरी विद्यार्थी क्लास के समय खेलते है क्रिकेट व करते हैं बैठकबाजी टीएनबी कॉलेज फिर सुर्खियों में है. कैंपस में तकरीबन रोज क्लास के समय से ही बाहरी विद्यार्थी क्रिकेट खेलते हैं. साथ ही बैठकबाजी करते हैं. ऐसे में कैंपस में असुरक्षा बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि बाहरी विद्यार्थियों द्वारा कैंपस में मारपीट व छेड़खानी सहित शिक्षकों से दुर्व्यवहार जैसे मामला भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में जब प्राचार्य ने लाइब्रेरी के सामने बाहरी विद्यार्थियों को खेलने से मना करने गये थे. तब उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. प्राचार्य के निर्देश पर दुर्व्यवहार करने वाले विद्यार्थियों पकड़ कर उनके अभिभावकों को बुलाया था. माफी मांगने के बाद विद्यार्थियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया था. अब कॉलेज प्रबंधन कॉलेज अवधि में बाहरी विद्यार्थियों के प्रवेश रोक लगाने की घोषणा की है. साथ ही कहा गया है कि नियम तोड़ते हुए पकड़े जाने कानूनी कार्रवाई जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना को पत्र भेज कर गश्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है. कॉलेज स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर इस आशय का नोटिस चिपका दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है