bhagalpur news. स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे टीएमबीयू के स्वयंसेवक

टीएमबीयू एनएसएस के स्वयंसेवक स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये गये हैं.

By ATUL KUMAR | July 31, 2025 1:12 AM

टीएमबीयू एनएसएस के स्वयंसेवक स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये गये हैं. इस कड़ी में बिहार से दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. विवि एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि विवि एनएसएस के स्वयंसेवक गुलजार अली का चयन किया गया है, जो बीएन कॉलेज के छात्र हैं. 15 अगस्त को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुलजार अली बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को नई दिल्ली में रिपोर्ट करेंगे. चयन होने पर क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार को एनएसएस समन्वयक ने धन्यवाद दिया है. बीएन कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इरशाद अली को बुलाकर कार्यक्रम समन्वयक ने बधाई दी. साथ ही गुलजार अली का विश्वविद्यालय एनएसएस प्रमाणपत्र सौंपा. तत्काल स्वयंसेवक के दस्तावेज को पूरी तरह से दुरुस्त करने और उनके टिकट संबंधी कार्यवाही करने का निर्देश दिया. इसे लेकर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे सहित सभी अधिकारियों ने स्वयंसेवक को बधाई एवं शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है