bhagalpur news. टीएमबीयू को एआइएसएचई में डाटा अपलोड करने पर सूबे में दूसरा स्थान

टीएमबीयू ने ऑल इंडिया सर्वे इन हायर एजुकेशन (एआइएसएचई) में डाटा अपलोड कर सूबे में दूसरे स्थान प्राप्त किया है

By ATUL KUMAR | September 15, 2025 12:48 AM

टीएमबीयू ने ऑल इंडिया सर्वे इन हायर एजुकेशन (एआइएसएचई) में डाटा अपलोड कर सूबे में दूसरे स्थान प्राप्त किया है. जबकि मुंगेर विवि ने सबसे पहले डाटा अपलोड कर राज्य में प्रथम स्थान पर है. ऑल इंडिया सर्वे इन हायर एजुकेशन ने सत्र 2024-25 के तहत डाटा अपलोड को लेकर सूबे के 16 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इसमें टीएमबीयू के अंतर्गत 42 कॉलेजों ने एआइएसएचई पर निर्धारित समय के अंदर डाटा अपलोड किया है. इस बाबत उन कॉलेजों व विवि को एआइएसएचई से कोड जारी कर दिया गया है. इसी कोड के आधार पर कॉलेजों व विवि के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकेगा. छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों का नाम किया जाता अपलोड विवि के अधिकारी ने कहा कि ऑल इंडिया सर्वे इन हायर एजुकेशन के पोर्टल पर कॉलेजों में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या, परीक्षा, रिजल्ट, रोस्टर, पीजी विभागों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या, कर्मचारियों का पद सृजित सहित नाम, शिक्षकों का नाम, नैक से संबंधित जानकारी, पीएचडी, एनईपी आदि की जानकारी अपलोड किया जाता है. विवि के तहत 12 अंगीभूत कॉलेज, 16 संबद्ध कॉलेज, 14 बीएड कॉलेज सहित 36 पीजी विभागों का नाम अपलोड भी किया जाता है. डाटा अपलोड नहीं करने पर सरकार से नहीं मिलेगा लाभ बताया जा रहा है कि पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया जाता है, तो इससे विवि व विद्यार्थियों को मिलने वाला लाभ सरकार से नहीं मिल पायेगा. क्योंकि एआइएसएचई से जारी कोड के आधार पर ही कॉलेजों व विवि को सरकारी लाभ मिल सकेगा. इस बाबत प्रत्येक सत्र के तहत एआइएसएचई के पोर्टल पर डाटा अपलोड करना अनिवार्य है. कुछ कॉलेज ने डाटा देरी से भरा विवि के विकास पदाधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कुछ कॉलेज ने पोर्टल पर डाटा लेट से भरा है. इसके कारण विवि को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. कहा कि विवि के सभी पीजी विभाग सहित 42 कॉलेजों का डाटा भरा गया है. जबकि सूबे के कई ऐसे विवि है, जो सत्र 2024-25 के तहत डाटा नहीं भर पाये है. कहा कि सत्र 2025-26 के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है