bhagalpur news. राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम व 15 अगस्त को लेकर टीएमबीयू हाई अलर्ट पर

बाढ़ को लेकर टीएमबीयू हाई अलर्ट पर है.

By ATUL KUMAR | August 10, 2025 1:36 AM

बाढ़ को लेकर टीएमबीयू हाई अलर्ट पर है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपति कार्यक्रम व 15 अगस्त को लेकर विवि हाई अलर्ट पर है. विवि में काम में परेशानी नहीं हो, इसकी व्यवस्था की की जा रही है. विवि में कार्यों का निष्पादन तेजी से हो, इसे लेकर वह खुद विवि में कैंप करेंगे. साथ ही विवि परिसर में शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा स्थल पर बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है. दिन-रात काम चल रहा है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए निर्धारित समय से पहले तैयारी पूरी कर ली जायेगी. तैयारी से संबंधित जानकारी राष्ट्रपति भवन से लगातार मांगी जा रही है. कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम विवि स्टेडियम में होगा.

दरअसल, शनिवार को कुलपति, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, एफओ सहित अन्य पदाधिकारी नाव से कैंपस में बाढ़ के पानी को लेकर निरीक्षण किया. लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित शिक्षकों का आवास, पीजी गर्ल्स हॉस्टल व विवि कैंपस को देखा. विवि प्रशासनिक भवन स्थित ग्राउंड फ्लोर के पेंशन शाखा, योजना शाखा, स्थापना शाखा का निरीक्षण किया. तीनों शाखा में घुटने भर पानी जमा है. सभी फाइलों को ऊंचे स्थान पर रखा गया है. इसके अलावा डीएसडब्ल्यू, कैश शाखा, सीसीडीसी कार्यालय, ऑडिट शाखा में भी पानी घुस गया है.

नाव, बिजली मिस्त्री व दवा की व्यवस्था की गयी

कुलपति ने कहा कि विवि कैंपस में इस बार बाढ़ के पानी की स्थित काफी भयावह है. ऐसे में विवि के अधिकारी व कर्मचारियों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. विवि स्तर पर दो से तीन नाव चलाये जा रहे हैं. नाविक, बिजली मिस्त्री व विवि चिकित्सक का मोबाइल नंबर जारी किया जा रहा है, ताकि परेशानी होने पर उनलोगों से संपर्क किया जा सके. कहा कि कुछ जरूरी दवा विवि अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही है. इसे लेकर रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन को पत्र लिखकर छायी मुहैया कराने के लिए किया आग्रह –

विवि प्रशासन प्रतिमा स्थल के आसपास छायी की व्यवस्था कराने में जुट गया है. विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एनटीपीसी के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर छायी की व्यवस्था कराया जाये, ताकि कार्यक्रम स्थल के आसपास फैल रहे पानी से बचा जा सकें.

शिक्षक के घर हुई चोरी को लेकर निजी गार्ड को हिदायत

प्रोफेसर कॉलोनी स्थित डॉ केके मंडल के आवास में दो दिन पहले हुई चोरी की घटना को लेकर कुलपति का सख्त तेवर है. वीसी से निजी सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि प्रोफेसर कॉलोनी से लेकर विवि कैंपस तक दिन व रात में गंभीरता से ड्यूटी की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है