bhagalpur news. राज्यस्तरीय रेड रन दौड़ प्रतियोगिता में टीएमबीयू को चौथा स्थान

पटना में आयोजित राज्य स्तरीय रेड रन दौड़ प्रतियोगिता में टीएमबीयू के प्रतिभागी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है

By ATUL KUMAR | September 4, 2025 1:06 AM

पटना में आयोजित राज्य स्तरीय रेड रन दौड़ प्रतियोगिता में टीएमबीयू के प्रतिभागी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिला के 228 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि रेड रन दौड़ प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में टीएमबीयू को दो सम्मान प्राप्त हुआ है. इसमें प्रथम सम्मान उत्कृष्ट आयोजन के लिए व दूसरा सम्मान टॉप 10 में चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया. टीम के साथ गये मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन व पीवीएस कॉलेज बांका के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने सम्मान प्राप्त किया. रेड रन में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय से सोनी, साक्षी, मिली, अंकित, अभिषेक व एसपी ठाकुर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है