Bhagalpur News: टीएमबीयू ने वित्त कमेटी का किया गठन

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कुलपति के निर्देश पर गठित की गयी वित्त समिति की घोषणा कर दी है. वित्त समिति में कुलपति प्राे जवाहर लाल अध्यक्ष हैं.

By SANJIV KUMAR | April 15, 2025 12:26 AM

भागलपुर.

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कुलपति के निर्देश पर गठित की गयी वित्त समिति की घोषणा कर दी है. वित्त समिति में कुलपति प्राे जवाहर लाल अध्यक्ष हैं. वित्तीय सलाहकार के साथ प्राथमिक शिक्षा सचिव और निदेशक सदस्य बनाये गये हैं. नवनिर्वाचित सदस्याें गाैरीशंकर डाेकानिया, आशीष कुमार सिंह, शैलेश कुमार और मुजफ्फर अहमद काे शामिल किया गया है. जबकि वित्त पदाधिकारी सदस्य सचिव हाेंगे. रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इसके पहले 2022 में विवि ने इस कमेटी में कुछ सदस्याें काे मनाेनीत कर इसका पुनर्गठन किया था.

प्याऊ की टंकी बदला, पेयजल की दिक्कत दूर

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-30 में प्याऊ की टंकी बदला गया है. पुराना टंकी टूट जाने से लोगों को पेयजल की दिक्कत हो रही थी. इसके मद्देनजर पार्षद अभिषेक आनंद द्वारा निगम के पदाधिकारी को नया टंकी लगाने की मांग की थी, जिसके बाद सोमवार को प्याऊ की टंकी को लगाया गया है. सोमवार को दो हजार लीटर की नयी टंकी लगायी गयी है.

मानवाधिकार संगठन ने डॉ आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश कार्यालय परिसर में प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरफराज डब्लू वाहिदी आदि ने उन्हें याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है