bhagalpur news. पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता : टीएमबीयू ने जादवपुर टीम को हराया

मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रहे पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में टीएमबीयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया

By ATUL KUMAR | December 11, 2025 12:54 AM

मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रहे पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में टीएमबीयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने पहले मैच में जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता को 3-0 से हराकर जीत से शुरुआत की. टीएमबीयू की टीम ने खेल के शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रथम मुकाबला त्रिपुरा विश्वविद्यालय से होना था, लेकिन तकनीकी कारणों एवं मीटिंग के निर्णय के बाद मैच जादवपुर के विरुद्ध करवाया गया. टीएमबीयू के खिलाड़ियों ने हर सेट में बढ़त बनाते हुए शानदार सर्विस और स्मैश से दर्शकों की तालियां बटोरी. टीम के कप्तान सूरज कुमार के नेतृत्व में अंश आनंद, ऋषि राज और विश्वजीत ने उत्कृष्ट तालमेल व रणनीति के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जीत के बाद टीम मैनेजर मोहम्मद शहाबुद्दीन और कोच डाॅ बिपिन प्रसाद मंडल ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत, फिटनेस और टीम वर्क की वजह से जीत मिली है. भरोसा जताया कि आगे के मुकाबलों में भी खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन जारी रखेंगे. उधर, विवि के खेल विभाग के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने जीत पर टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है