Bhagalpur News. दरभंगा को पराजित कर तिरहुत फाइनल में
तिरहुत ने दरभंगा को हराया.
– दूसरे सेमीफाइनल में भागलपुर व मगध प्रमंडल के बीच मुकाबला आज
तिरहुत प्रमंडल टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में हिमांशु राज ने 32 व आशीष राज 30 रनों का योगदान दिया. दरभंगा की ओर से गेंदबाजी में मनीष कुमार ने तीन, कृष अमित व अंकित ने क्रमश:दो-दो विकेट चटकाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा टीम की शुरूआत काफी खराब रही. पूरी टीम 14.4 ओवर मे 61 रनों पर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाजी में कृष कुमार ने टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन 15 रन बनाकर आउट हो गये. मनीष कुमार ने 14 व अंकित कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया. शेष बैटर कुछ नहीं कर पाये. तिरहुत की ओर से गेंदगाजी में मणिकांत तीन, हर्षित व आसिफ ने दो-दो विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच तिरहुत टीम के मणिकांत कुमार को घोषित किया गया. मैच में अंपायर आशुतोष कुमार व अभय कुमार थे.जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि सुबह के सत्र में नमी की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई. इस वजह से दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला बुधवार को सुबह 10:00 बजे से खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण शाम चार बजे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
