bhagalpur news. देश भक्ति की भावना जीवंत करने के तिरंगा यात्रा निकाली
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में मंगलवार को शाम 5:00 बजे हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में मंगलवार को शाम 5:00 बजे हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ डीआर सिंह ने की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता निदेशक, प्राचार्य, विभाग अध्यक्ष, वरीय पदाधिकारी, वैज्ञानिक, कर्मचारी, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुये. सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर विश्वविद्यालय परिसर में पदयात्रा की. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सभी के मन में तिरंगा के प्रति सम्मान और श्रद्धा जागृत करना तथा देशभक्ति की भावनाओं का प्रसार करना था. तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे गौरव एकता और बलिदान का प्रतीक है. हमें इसका सम्मान करना चाहिये और देशभक्ति की यह भावना हर नागरिक तक पहुंचानी चाहिये. उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
