bhagalpur news. विक्रमशिला सेतु पर देर रात तीन वाहन टकराये, चालक घायल

र. रात करीब 11:15 बजे विक्रमशिला सेतु पर तीन वाहन आपस में टकरा गये.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 30, 2025 12:26 AM

भागलपुर. रात करीब 11:15 बजे विक्रमशिला सेतु पर तीन वाहन आपस में टकरा गये. नवगछिया की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सामने से वाहन में टक्कर मार दी. वहीं ट्रक चालक ने बचाने के क्रम में दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. उसी समय भागलपुर की ओर से आ रहे एक लोडर ने नियंत्रण खो दिया. लोडर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में लोडर चालक के सिर पर गंभीर चोट आयी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल चालक को मायागंज अस्पताल भेजा गया. ट्रैक्टर चालक सोहित और ट्रक चालक भूरो यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक चालक नशे में था. टीओपी पुलिस ने कहा कि चालक का मेडिकल कराया जायेगा. हादसे के बाद पुलिस ने भागलपुर और जाह्नवी चौक की ओर से वाहनों का संचालन बंद कर जाम हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है