Bhagalpur News: यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इन तीन शातिरों की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ की नजर इस गिरोह के सरगना को दबोचने की है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि यात्रियों को बिना भय के सुरक्षित यात्रा कराना आरपीएफ का पहला कर्तव्य है. यात्रियों के सामान पूरी तरह सुरक्षित रहे इसके लिए यात्रियों को सजगह रहना होगा, यात्रियों के साथ आरपीएफ हमेशा है. टीम में एसआई पूर्णेन्दु कुमार के साथ एसआई अमरकांत यादव, एएसआई प्रणव चटर्जी, सीटी राज कुमार, सीटी संदीप कुमार सभी आरपीएफ पोस्ट भागलपुर व एएसआई संतु कुमार सिंह है.संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए तीनों को पकड़ा गया
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि निगरानी के दौरान छापेमारी दल भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4- 5 के पश्चिमी छोर पर तीन संदिग्ध पुरुष संदिग्ध हालत में इधर-उधर घूम रहे थे और पुलिस कर्मियों को अपने ओर आते देख वे संदिग्ध हालत में भागने लगे. तीनों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. तीनों शातिरों ने पूछने पर अपनी पहचान गोलू कुमार, रामसर, थाना ततारपुर, भागलपुर, राहुल कुमार, क्लबगंज, मिरजानहाट, थाना मोजाहिदपुर व तीसरा शातिर सेराज, निवासी काजी चक लेन मोजाहिदपुर, जिला भागलपुर बताया. तीनों ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों से तीन मोबाइल चुराए थे, इसलिए वे भागने की कोशिश कर रहे थे. तीनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किये गये. कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी भागलपुर को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
