bhagalpur news. फोन पर अश्लील बात नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

मोबाइल पर अश्लील बात करने से मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है

By ATUL KUMAR | November 28, 2025 11:55 PM

मोबाइल पर अश्लील बात करने से मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया कि मेरे पत्नी के मोबाइल पर तीन नवंबर को रात 12 बजे किसी अज्ञात का फोन आया और वह भद्दी भद्दी बात कर रहा था. नाम पूछे जाने पर अपना नाम शिवम बताता है. फोन काटने के बाद छह नवंबर को रात्रि में नो बजे उसी नंबर से पुन: काल आया, तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया. उस दिन के बाद लगातार फोन आ रहा है. 15 नवंबर को व्हाटसअप नंबर पर मैसेज किया. 16 नवंबर को उसी नंबर से व्हाटसअप पर पिस्तौल का फोटो भेज कर पूरे परिवार को जान से मारने की घमकी भरा मैसेज किया है. इसके बाद बात करने पर उसने अपना नाम रिंकी डॉन उर्फ किशन कुमार भारद्वाज बताया. कहा कि घर चढ़ कर गोली मार कर हत्या कर देंगे. इस संबंध में नवगछिया साइबर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है