Bhagalpur news उचक्कों ने शिक्षक से की 50 हजार रुपये की छिनतई
बाइक सवार दो उचक्कों ने उवि नयागांव सुलतानगंज के शिक्षक मो शब्बीर जंग खां से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली
शाहकुंड मुख्य बाजार में बुधवार के दोपहर दो बजे बाइक सवार दो उचक्कों ने उवि नयागांव सुलतानगंज के शिक्षक मो शब्बीर जंग खां से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली. शिक्षक ने बाइक सवार दो उचक्कों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. शिक्षक मो शब्बीर जंग खां ने कहा है कि एसबीआई शाखा शाहकुंड से 50 हजार रुपये की निकासी कर मुख्य बाजार की ओर जा रहे थे. सामने से आ रहे दो उचक्कों ने हाथ से बैग की छिनतई कर अकबरनगर की ओर फरार हो गये. उचक्कों ने शिक्षक के बैग में रखे स्कूल की चाबी और एटीएम लेकर गायब हो गये. शिक्षक जुआखर गांव के रहने वाले हैं. शिक्षक से छिनतई बैंक से एक सौ कदम दूर मुख्य बाजार में हुई है. शाहकुंड एसबीआई शाखा से पैसे की निकासी के बाद छिनतई की घटना आम बात है. छिनतई की बढ़ती घटना और उद्भेदन नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. शाहकुंड बैंक के आसपास उचक्के मंडराते रहते हैं. लोगों के पास पैसे होने की भनक मिलते ही निशाना बना छिनतई कर आसानी से फरार हो जाते हैं. शाहकुंड एसबीआई शाखा में पुलिस जवान की तैनाती है, लेकिन जांच नहीं होने से लोग बेधड़क आते-जाते है. शाहकुंड पुलिस सीसीटीवी खंगाल उचक्कों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
दो बच्चों के विवाद में महिला जख्मी
सुलतानगंज कसमाबाद में दो बच्चों के मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. बीच-बचाव करने पहुंची महिला को ही मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल किरण देवी को पुलिस की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपितों की पहचान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
