bhagalpur news. शातिर चोर बोंगा ने की थी गर्ल्स हॉस्टल में चोरी, आधे घंटे में धराया
हॉस्टल में चोरी करने वाला गिरफ्तार.
-मोबाइल व चांदी के जेवरात बरामद, बोंगा पहले भी चोरी के मामले में हो चुका है गिरफ्तारजेएलएनएमसीएच के गर्ल्स हॉस्टल में हुई चोरी की घटना का भागलपुर पुलिस ने महज आधे घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन और चांदी के जेवरात के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि घटना में संलिप्त बोंगा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी के चार अन्य मोबाइल भी बरामद किया है.
देर रात गर्ल्स हास्टल में परिसर में घुसा था आरोपी
पुलिस के अनुसार मायागंज निवासी छोटन पासवान का पुत्र शातिर अर्जुन कुमार उर्फ बोंगा देर रात गर्ल्स हॉस्टल परिसर में घुसा और छात्राओं के कमरों से मोबाइल फोन, चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. चोरी की जानकारी मिलते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि आरोपित बोंगा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी हुई चोरी के मामले का आरोपित रहा है. तिलकामांझी थाने में एक और बरारी थाने में चार चोरी की मामले बोंगा पर दर्ज हैं. पहले भी हास्टल में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.छात्रा की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
घटना के बाद हॉस्टल की छात्रा विजयलक्ष्मी ने तुरंत बरारी थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना मिलते ही बरारी पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की. मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम महज आधे घंटे में आरोपी के ठिकाने पर पहुंच गयी. छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से चार मोबाइल फोन और चांदी के जेवरात बरामद किए गए. इसके बाद आरोपी अर्जुन कुमार उर्फ बोंगा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि रविवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
