bhagalpur news. शादी में सात फेरे नहीं, लिये जायेंगे आठ फेरे और आठ वचन

मैन ऑफ अवेयरनेस के नाम से मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह की ओर से अपनी बेटी की शादी का कार्ड चर्चा में है. इसमें शादी में सात फेरे की बजाय आठ फेरे व आठ वचन लेने की बात कही गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 5, 2025 12:13 AM

मैन ऑफ अवेयरनेस के नाम से मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह की ओर से अपनी बेटी की शादी का कार्ड चर्चा में है. इसमें शादी में सात फेरे की बजाय आठ फेरे व आठ वचन लेने की बात कही गयी है. सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा को आठवें फेरे व आठ वचन के रूप में प्रेरित किया है.

जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह चिकित्सकीय कार्यों के अलावा नित नये तरीकों से लोगों को विभिन्न प्रकार से समाज में हो रही कुरीतियों व प्रचलन से बचने के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं. उनके घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही है.

होने वाले नवदंपती से लिया है डिजिटल साइन

डॉ अजय सिंह ने कहा कि शादी के सात वचन तो सभी जानते हैं, लेकिन खास बात है कि शादी के सात के साथ आठवें वचन को भी उन्होंने कार्ड में लिखाया है. होनेवाले नवदंपती का डिजिटल साइन कराया है. शादी के कार्ड में संस्कृत और हिंदी में छपा है. आठवां वचन है सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में. वर व वधु दोनों एक दूसरे को वचन देंगे कि यातायात के सारे नियमों का पालन करेंगे. इसका परामर्श मनसकामनानाथ मंदिर के पुजारी श्री रविन्द्र झा ने दिया. साथ ही वर पक्ष और वधु पक्ष की रजामंदी भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है