bhagalpur news. आज से 11 जून के बीच होगी हल्की बारिश, बिजली चमकने के साथ चलेगी तेज हवा

शुक्रवार को दोपहर में बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होगी.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 6, 2025 10:46 PM

शुक्रवार को दोपहर में बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होगी, लेकिन बिजली चमकने के साथ तेज हवा चलेगी. शुक्रवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्यियस, जबकि न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्वी हवा 5.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. 3.4 एमएम बारिश हुई. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात से 11 जून के बीच जिले में शनिवार को एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क और आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 10 जून तक लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा गिराने का उपयुक्त समय है. 10 से 25 जून तक मध्यम अवधि वाले धान का विचड़ा बोने के लिए अनुकूल समय है. डॉ वीरेंद्र कुमार ने किसानों को सुझाव दिया है कि खरीफ मक्का की बुआई करें. खरीफ प्याज की खेती के लिए नर्सरी (बीजस्थली) की तैयारी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है