Bhagalpur News: कार्मेल स्कूल के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
कार्मेल स्कूल के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
संवाददाता, भागलपुर
कार्मेल स्कूल में खेल दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वॉलीबॉल में टीम पीटी उषा ने टीम मैरीकॉम को 2-0 से हराया. टीम पीटी उषा से प्रिया और शांभवी तथा टीम मैरीकॉम से अफीफा, प्रतिभा, अनुष्का और अनुपमा ने शानदार प्रदर्शन किया. बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में वैष्णवी सिन्हा ने स्वर्ण और आराध्या रंजन ने रजत पदक जीता. डबल्स में सृष्टि ओरिया और आनंतिका आर्या ने स्वर्ण और तनु शुक्ला व ऋषिका देव ने रजत पदक प्राप्त किया. वुशू मार्शल आर्ट्स में आद्या ने योंग चुन छवान और नान चाकू दोनों में स्वर्ण पदक जीता, जबकि तृषा चटर्जी ने योंग चुन छवान में रजत जीता. ताइक्वांडो में अंडर-14 में कनिष्का जैन ने स्वर्ण व अशलेशा ने रजत, अंडर-17 में अम्बिया आजाद ने स्वर्ण व संभावी सोलंकी ने रजत और अंडर-19 में श्रेयशी ने स्वर्ण व माही सिंह ने रजत पदक जीता. उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
