Bhagalpur News: कहलगांव में दो घंटे तक लगा महाजाम, बीडीओ भी फंसे रहे

कहलगांव-भागलपुर एनएच 80 के निर्माण एवं स्कूली वाहनों के सड़क पर ही पार्किंग और वन वे परिचालन की वजह से गुरुवार को कहलगांव शहर सहित पकड़तल्ला, आमापुर त्रिमुहान तक सुबह की बेला में 7:00 से 9:00 बजे तक भीषण जाम लगा रहा.

By SANJIV KUMAR | March 20, 2025 11:55 PM

प्रतिनिधि, कहलगांव

कहलगांव-भागलपुर एनएच 80 के निर्माण एवं स्कूली वाहनों के सड़क पर ही पार्किंग और वन वे परिचालन की वजह से गुरुवार को कहलगांव शहर सहित पकड़तल्ला, आमापुर त्रिमुहान तक सुबह की बेला में 7:00 से 9:00 बजे तक भीषण जाम लगा रहा. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि भागलपुर जाने के क्रम में उन्हें भी घंटेभर से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहना पड़ा. जाम के कारण स्कूली वाहन समेत सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. स्कूली वाहनों को देर से स्कूल पहुंचने से छात्रों को लेट से स्कूल पहुंचना पड़ा. सेंट जोसेफ स्कूल से कुआं पुल तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इस वजह से वन वे परिचालन होने की वजह से और भारी वाहनों के बेतरतीव परिचालन से भीषण जाम की स्थिति रही.

भागलपुर से आ रहे बाइक चालक अमरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, राजीव कुमार आदि ने बताया कि त्रिमुहान से कहलगांव पहुंचने में डेढ़ घंटा का समय लग गया. भारी वाहनों के परिचालन की वजह से कहलगांव शहर के अतिक्रमित सड़क पर दिन भर रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. सड़क निर्माण को लेकर शहर के दक्षिणी भाग में बस स्टैंड के पास और शहर के उत्तरी भाग काजीपुरा मोहल्ला से श्मशान घाट मोड़ रोड तक गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. जल जमाव से परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण वन वे परिचालन की वजह से जाम लगना प्रतिदिन मानो नियति बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है