bhagalpur news. बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित बंद घर से तीन लाख की चोरी
बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना राजेश कुमार के मकान की है, जो परिवार सहित दुर्गा पूजा मनाने अपने गांव गये थे. जानकारी के अनुसार, चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया. अलमारी व बक्सों की तलाशी ली. घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरी में करीब 50 हजार रुपये नकद व अन्य कई आभूषण चुरा लिये. कुल मिलाकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हुई बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़ित राजेश कुमार ने इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. विजयादशमीं के दिन दो अक्तूबर को भी चोरों ने सुरखीकल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान अधिकांश घरों के खाली रहने का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हो जाते हैं. पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की बात कही है.
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के साथ मारपीट
बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी निवास कुमार ने मोहल्ले के ही लोगों पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिली है कि निवास दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष हैं. बरारी थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.चाय दुकान से गल्ला ले भागा अपराधी
जोगसर थाना क्षेत्र के सीएमएस स्कूल के सामने चाय की दुकान से गल्ला ले कर एक अज्ञात अपराधी फरार हो गया है. घटना सोमवार देर शाम की है. चाय की दुकान चलाने वाली आदमपुर निवासी किरण देवी का रो – रो कर बुरा हाल था. किरण देवी के अनुसार उसके गल्ले में कुल आठ हजार रुपये की नगदी थी. वह पानी लेने गयी थी और लौट कर आयी तो देखा कि अपराधी उसका नगदी रखने वाले बक्से को लेकर सीएमएस स्कूल के पीछे भाग रहा है. चाय दुकान के पास ही मूंगफली बेचने वाले युवक ने बताया कि एक युवक पीछे से आया, जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक वह चाय दुकान से गल्ला ले कर बड़ी तेजी से फरार हो गया था. दुकानदार किरण देवी ने बताया कि उसके गल्ले में दिन भर की नगद आमद के अलावा, दो हजार रुपये के सिक्के थे. इसके अलावा उसने तीन हजार रुपये का नोट भी गल्ले में ही रख दिया था. महिला ने कहा कि जिस लड़के ने घटना को अंजाम दिया है, वह उसे पहचानती है. वह आदमपुर में ही भाड़े के मकान में पूरे परिवार के साथ रहती है. इधर, महिला को फूट फूट कर रोते देख, मौके पर ही खंजरपुर के युवा अधिवक्ता सोनू कुमार ने महिला की दुकान पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से दो हजार रुपये दिये. सोनू ने महिला को ढांढ़स बंधाया. सूचना मिलने के बाद जोगसर थाने की पुलिस ने घटना की छानबीन की है.जमीन विवाद में मारपीट का आरोप
बड़ी खंजरपुर की डोली कुमारी ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर जमीन विवाद में मारपीट और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
