Bhagalpur News: हाइवा की चपेट में आये मजदूर की इलाज के दौरान मौत

हाइवा की चपेट में आये मजदूर की इलाज के दौरान मौत

By SANJIV KUMAR | August 28, 2025 1:32 AM

संवाददाता, भागलपुर

सड़क हादसे में जख्मी एक मजदूर की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के भगवानपुर निवासी अनिल सदा के रूप में हुई है. वह बीते एक वर्ष से रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता था. मृतक के ससुर दिनेश सदा ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि बीते 25 अगस्त को साहेबगंज के राजमहल स्थित प्लांट के पास काम करने के दौरान एक हाइवा ने अनिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था, जहां मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है