एमबीए सेमेस्टर टू की 12 व चार की 13 से होगी परीक्षा

टीएमबीयू ने एमबीए सत्र 2024-26 सेमेस्टर टू व सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा शेड्यूल बुधवार को जारी कर दी है

By ATUL KUMAR | August 28, 2025 1:01 AM

टीएमबीयू ने एमबीए सत्र 2024-26 सेमेस्टर टू व सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा शेड्यूल बुधवार को जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि 28 अगस्त से दो सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा लिया जायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ तीन से चार सितंबर तक भरायेगा. सेमेस्टर टू की परीक्षा 12 सितंबर से संचालित होगी. वहीं, सेमेस्टर चार की परीक्षा 13 सितंबर से शुरू होगी. पीजी पर्शियन विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विभाग के हेड को केंद्राधीक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. परीक्षा सुबह 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक होगी. सेमेस्टर टू परीक्षा कार्यक्रम

तिथि : पेपर संख्या

12 सितंबर : एमबी-201

15 सितंबर : एमबी-202

18 सितंबर : एमबी-203

20 सितंबर : एमबी-204

23 सितंबर : एमबी-205

25 सितंबर : एमबी-206

————

सेमेस्टर चार का परीक्षा कार्यक्रम

तिथि : पेपर संख्या

13 सितंबर : एमबी-401

16 सितंबर : एमबी-402

19 सितंबर : एमबी-404

24 सितंबर : एमबीएमसी-41, एमबीएफसी-41, एमबीएचसी-41

26 सितंबर : एमबीएमसी-44, एमबीएफसी-44, एमबीएचसी-44

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है