bhagalpur news. अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के नाम पर लिए गए रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस करना भूला विवि

टीएमबीयू में वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए विद्यार्थियों व शोधार्थियों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर प्रति व्यक्ति दो-दो हजार रुपया लिया गया था, लेकिन सेमिनार नहीं हो सका.

By ATUL KUMAR | August 13, 2025 12:50 AM

आरफीन, भागलपुर टीएमबीयू में वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए विद्यार्थियों व शोधार्थियों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर प्रति व्यक्ति दो-दो हजार रुपया लिया गया था, लेकिन सेमिनार नहीं हो सका. एक साल बाद भी विद्यार्थियों व शोधार्थियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर ली गयी राशि विवि वापस करना भूल गया है. दरअसल, टीएमबीयू की तरफ से मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में वर्ष 2024 के नवंबर में साइबर सिक्यूरिटी पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होना था, लेकिन सेमिनार ने किसी कारण नहीं हुआ. हालांकि, आयोजन को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी गयी है. इसके मद्देनजर सेमिनार में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर एमबीए विभाग की निदेशक व एसएम कॉलेज के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य के नाम से बैंक में संयुक्त रूप से खाता खोला गया था, ताकि रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्राप्त होने वाली राशि उस खाते में जमा हो सके.

लॉ के छात्रों, शोधार्थी व शिक्षकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

विवि सूत्रों के अनुसार सेमिनार में भाग लेने के लिए ज्यादातर प्रतिभागी लॉ संकाय के छात्र, शोधार्थी व शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो-दो हजार रुपये जमा कराया. बताया जा रहा है कि सेमिनार के आयोजन को लेकर इंतजार करते-करते करीब एक साल होने जा रहा है, लेकिन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका.

सेमिनार को लेकर आर्टिकल तक जमा कराया

सेमिनार में शामिल होने के लिए कटिहार के कुंदन कुमार ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था. वह लॉ संकाय के विद्यार्थी हैं. उन्होंने बताया कि सेमिनार के लिए आर्टिकल तक आयोजन समिति को भेजा था. जब सेमिनार का आयोजन नहीं किया गया, तो एमबीए के निदेशक को फोन कर रजिस्ट्रेशन की राशि वापस करने के लिए कहा गया. करीब 15 दिन पहले भी उनसे बात कर राशि वापस करने के लिए कहा गया है. साथ ही लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा से भी बात कर पैसे वापस कराने के लिए आग्रह किया है. वहीं, लॉ के विद्यार्थी सह रांची निवासी विकास कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो हजार रुपये आयोजन समिति को दिया था. करीब 50 प्रतिभागियों ने सेमिनार में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

कोट —

मुझे जानकारी नहीं –

मामले में एसएम कॉलेज के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. एमबीए विभाग के निदेशक ही बता सकते हैं.

—————–

कुलपति से बात हुई है, वापस करने की प्रक्रिया की जायेगी

एमबीए विभाग की निदेशक डॉ निर्मला कुमारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की राशि वापस करने के लिए कुलपति से बात हुई है. उन्हें सारे चीजों से अवगत कराया गया है. एसएम कॉलेज के शिक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह से बात कर राशि की वापसी करने की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है