bhagalpur news. विवि प्रशासन व सरकार की अनदेखी से हो रही परेशानी
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में हर साल बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में हर साल बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे कर्मचारी समेत छात्रों को परेशानी होती है. बाढ़ के कारण पहले भी कई बार परीक्षा के साथ कंक्षा संचालन को भी रोकना पड़ा है, बावजूद प्रशासन की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार, विवि परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं करे, इसके लिए दीवार बनाने की योजना विवि प्रशासन की ओर से तैयार की गयी थी. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग शाखा ने 15 करोड़ 48 लाख और 40 हजार रुपये का एस्टीमेट राज्य सरकार को भेजा था, ताकि इस राशि से विश्वविद्यालय के पीछे ऊंची दीवार बनाई जा सके. जिससे विवि में पानी प्रवेश नहीं करे, लेकिन इस दिशा में काम नहीं होने से हर साल परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
