Bhagalpur News: राहगीर का 20 हजार नगदी सहित बैग और मोबाइल ले भागा ठग

अज्ञात ठगों ने बांका के धनकुंडी गांव के रहने वाले राजकुमार दास का बैग और मोबाइल उड़ा लिया. घटना के बाबत राजकुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है

By SANJIV KUMAR | May 3, 2025 11:48 PM

संवाददाता, भागलपुर

अज्ञात ठगों ने बांका के धनकुंडी गांव के रहने वाले राजकुमार दास का बैग और मोबाइल उड़ा लिया. घटना के बाबत राजकुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें दो अज्ञात ठगों को आरोपी बनाया है. राजकुमार का कहना है कि वह दिल्ली से अपने घर जाने के क्रम में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर बांका जाने के लिए वाहन देख रहा था. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने मौके पर आ कर कहा कि वह भी अपने चार चक्का वाहन से बांका ही जाएगा. राजकुमार उसके साथ बांका जाने के लिए तैयार हो गया. इसी बीच वहां पर एक और व्यक्ति आया और गाड़ी में बैग रखने के नाम पर उसका बैग और मोबाइल ले लिया और उसे वहीं पर ठहरने कहा. कुछ देर बाद दूसरा व्यक्ति भी मौके से चला गया. जब दोनों काफी देर तक नहीं आये तो उसने खोजबीन शुरू की तो दोनों का कुछ भी पता नहीं चला. फिर वह प्राथमिकी दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचा. बताया कि बैग में 20 हजार रुपये नकद व कपड़े थे. जबकि घटना के कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है