bhagalpur news. टीएमबीयू के पुरातत्व विभाग की टीम ने भीमबांध का किया सर्वेक्षण

टीएमबीयू के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्र-छात्राओं का दल शुक्रवार को शैक्षणिक परिभ्रमण सह भीमबांध पुरास्थल पुरातात्विक का सर्वेक्षण किया

By ATUL KUMAR | December 13, 2025 1:28 AM

टीएमबीयू के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्र-छात्राओं का दल शुक्रवार को शैक्षणिक परिभ्रमण सह भीमबांध पुरास्थल पुरातात्विक का सर्वेक्षण किया. यह सर्वेक्षण विभाग के सेमेस्टर तीन सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण के रूप में किया गया. टीम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अमरकांत सिंह ने किया. सर्वेक्षण दल में डाॅ पवन शेखर, डॉ उमेश तिवारी, डॉ दिनेश कुमार गुप्ता एवं डाॅ आशा कुमारी शामिल थे. डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि टीम ने भीमबांध क्षेत्र के आसपास स्थित प्राकृतिक वातावरण में गर्मजल के विभिन्न स्रोतों का आनंद लिया. उन्होंने बताया कि विभागीय शिक्षकों के निदेशन के बाद पुरास्थल का सर्वेक्षण किया गया. यहां विभिन्न स्थानों पर नवपोषाण उपकरण निर्माण आयोग और आवास निर्माण के प्रमाण दिखाई दिए. इस दौरान आसपास के विभिन्न स्थलखंडों से संबंधित अवशेषों की पहचान की. कहा कि सर्वेक्षण से यह स्पष्ट होता है कि यह इलाका मानव सभ्यता के प्राचीन काल से जुड़ा हुआ है. छात्रों ने भी इस दौरान पुरातात्विक तकनीकों और स्थल निरीक्षण की विधियों का अभ्यास किया. शोध छात्रों में सुमन, रितेश, राेजी, आइसा, प्रियंका, प्रवीण व सेमेस्टर तीन के सुमित, मनीष, मृत्युंजय, सौरभ, गौरव, पुष्पांजली, नेहा, हिना, जागृिती शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है