bhagalpur news. स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए छात्र ने तिथि में गड़बड़ी
सुलतानगंज स्थित मुरारका कॉलेज में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए छात्र का फर्जीवाड़ा सामने आया है.
सुलतानगंज स्थित मुरारका कॉलेज में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए छात्र का फर्जीवाड़ा सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक छात्र ने स्नातक में नामांकन नहीं होने की शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग में की थी. इसके बाद शिकायत के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने जब पड़ताल की, तो सामने आया कि छात्र ने विवि के नामांकन शेड्यूल में टेंपरिंग कर द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की तिथि 14 जून 2025 में छेड़छाड़ कर 14 अगस्त 2025 कर दिया था. इसके बाद छात्र कॉलेज में इसकी फोटोकॉपी लेकर पहुंचा था. इस बाबत मामला संज्ञान में आने पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग को कॉलेज की तरफ से रिपोर्ट भेजी है. इसमें फर्जीवाड़ा से संबंधित दस्तावेज की गहन जांच की गयी. प्रो इंचार्ज ने कहा कि छात्र का चयन दूसरी मेधा सूची में इतिहास विषय में हुआ था. उस सूची के अनुसार 10 से 14 जून तक नामांकन लेना था, लेकिन छात्र ने नामांकन नहीं लिया. ऐसे में मेधा सूची में उसका दावा समाप्त हो गया. इसके बाद अगली सूची जारी कर दी गयी. जब ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि घोषित की गयी, तब भी उसने नामांकन नहीं कराया. कहा कि नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद छात्र ने कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन किया. विवि से जारी शेड्यूल दिखाया. उसमें 10 जून से 14 जून 2025 तक ही ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि थी, लेकिन छात्र ने अपना नामांकन लेने के लिए 10 जून के स्थान पर 10 जुलाई 2025 कर दिया. कॉलेज प्रशासन को आशंका होने पर विवि से नामांकन संबंधित शेड्यूल लेकर तिथि का मिलान किया, तो फर्जीवाड़ा सामने आया. मामले को लेकर इसकी जानकारी विवि प्रशासन को भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
