Bhagalpur News: राम जानकी ठाकुरबाड़ी में रैदास की कथा सुनायी
बुधवार को कथावाचक आदित्य जी महाराज ने श्री रैदास की कथा श्रोताओं को सुनायी.
नाथनगर.
राम जानकी ठाकुरबाड़ी घोसी टोला, नाथनगर में श्री भक्त चरित्र कथा का आयोजन चल रहा है. बुधवार को कथावाचक आदित्य जी महाराज ने श्री रैदास की कथा श्रोताओं को सुनायी. उन्होंने कहा कि रैदास भगवान के बड़े भक्त थे. उन्हें बचपन में ही पूज्य श्री रामानंदाचार्य जी से दीक्षा प्राप्त हो गयी थी. बचपन से ही वह वैष्णव बन कर भजन मार्ग पर चलने लगे थे. गृहस्थी का परम धर्म होता है. संतों की सेवा और रैदास जी अपनी कमाई संतों की सेवा में लगा देते थे. इसी प्रकार वह अपने जीवन में भागवत साक्षात्कार प्राप्त कर गोलोक को प्रस्थान किये. हमें भी अपने जीवन में बाल्यावस्था से ही भजन करने का अभ्यास करना चाहिए. बचपन में भजन किया हुआ फल बुढ़ापे में किये हुए भजन से कई गुना अधिक प्राप्त होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप शाह, सिकंदर यादव, विकास यादव, विवेक यादव, विकास वर्मा जी और समस्त घोसी टोला निवासी लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
