Bhagalpur News. मानिक सरकार में गंगा किनारे की सड़क धंसी, घर में आयी दरार से मची अफरातफरी, दहशत
मानिक सरकार में सड़क धंसने में घर में दरार.
-गंगा किनारे कटाव और घंसान से घरों के गिरने का खतरा, लोगों का घरों से बाहर बीता दिन
-नगर आयुक्त ने इंजीनियरों की टीम से कराया मुआयना, रिपोर्ट के आधार बनायी जायेगी सड़क मानिक सरकार में गंगा किनारे स्थित सड़क अचानक धंसने से अफरातफरी मच गयी. इसके साथ ही एक मकान में दरारें आ गया, जिससे परिवार ने तुरंत घर खाली कर दिया. घर महेश नामक व्यक्ति का है, जो अपने सामान के साथ सड़क पर आ गये. इसके साथ आसपास का माहौल भयावह हो गया. घर गिरने की आशंका से कई लोगों का दिन बाहर ही बीता. पड़ोसी सिंपल कुमारी ने बतायी कि कई घरों में रहने वाले लोग दहशत में हैं और किसी भी समय मकान गिरने का खतरा बना हुआ है.सड़क पर 50 मीटर से अधिक और 30 मीटर गहरायी के साथ 22 मीटर चौड़ाई में कटाव हुआ है और सड़क की चौड़ाई आधी रह गयी है. यह वही सड़क है जो दो साल पहले छठ पर्व के समय धंस चुकी थी, लेकिन निगम द्वारा निर्माण के नाम पर सिर्फ आइवॉश किया. दो नगर आयुक्तों के निरीक्षण और लंबी कागजी प्रक्रियाओं के बाद ठेका एजेंसी को काम पर लगाया गया. लेकिन, निगम प्रशासन और नगर सरकार के बीच विवाद के चलते निर्माण कार्य रुक गया और एजेंसी लौट गयी. निगम प्रशासन के पास लंबे समय तक ठोस समाधान नहीं रहा. कभी गंगा में बाढ़, तो कभी निविदा प्रक्रिया के पेच से सड़क निर्माण ठंडे बस्ते में रह गया. वर्ष 2023 में धंसी सड़क का निर्माण 2025 में कराया गया लेकिन, सिर्फ उसी हिस्से में जितना धंसा था. निगम ने स्थायी समाधान नहीं कराया, जिसके चलते अब फिर से सड़क धंस गयी है और इस बार घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
लापरवाही के बीच हुआ काम
19 नवंबर, 2023 : छठ पर्व के संध्या अर्घ्य के समय में धंसी सड़क.
20 मई, 2024 : धंसी सड़क का निगम ने 25 लाख रुपये से शुरू कराया निर्माण.जून, 2024 : निगम प्रशासन और नगर सरकार के बीच विवाद के चलते काम रूका.
दिसंबर 2024 : मानिक सरकार घाट किनारे रोड व गार्डवाल बनाने के लिए री-टेंडर करने का निर्णय.जनवरी 2025 : टेंडर जारी कर एजेंसी बहाली की शुरू की प्रक्रिया.
मार्च 2025 : सिर्फ क्षतिग्रस्त हिस्से की सड़क का कराया निर्माण.नगर निगम के इंजीनियरों ने किया सड़क निरीक्षण
धंसान के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और मौके का सघन निरीक्षण किया. घंसान के अलावा सड़क पर जगह-जगह दरारें है. कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान के नेतृत्व में इंजीनियरों ने मुआयना करते हुए रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू होगा.
फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट आज शुरू करेगा कटाव निरोधक कार्य
मानिक सरकार में कटाव रोकने के लिए नगर आयुक्त ने फ्लड कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा और उन्हें बताया कि गंगा नदी से सटे घाट के बड़ भाग में मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है. उक्त कटाव स्थल लगभग 50 मीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा एवं 30 मीटर से अधिक गहरा है. जिससे उक्त घाट से सटे आवासी भवनों के गिरने की संभावना बनी है. सुरक्षा के दृद्धि कोण कुछ प्रभावित मकानों को खाली कर दिया गया लेकिन लोगों के बीच भय एवं दहशत व्याप्त है. कटाव रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये. नगर आयुक्त ने फ्लड कंट्रोल के चीफ इंजीनियर से भी बात की, तो कटाव निरोध कार्य कराने पर सहमति जतायी गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे से बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर की ओर से कटाव निरोधक कार्य शुरू किया जायेगा. इसके तहत जियो बैग को डालकर कटाव रोकने का काम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
